समस्तीपुर, जुलाई 24 -- सिंघिया। प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में उमस भरी गर्मी की तपिश झेल रहे लोगों को इन दिनों बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान होना पड़ रहा है। बुधवार को सुबह करीब 5 बजे गुल हुई बिजली दिन के 9 बजे आपूर्ति बहाल हुई। इस दौरान प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र के लोग भीषण गर्मी से परेशान रहे। यह स्थिति सिर्फ एक रोज की नहीं है,बल्कि इन दिनों प्राय: ऐसी ही स्थिति बनी रहती है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। बरसात के शुरू होते ही बिजली सब स्टेशन से दिन रात में दर्जनों बार बिजली कट रही है। भीषण गर्मी के बीच बिजली की इस स्थिति से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। गर्मी की तपिश से बचने के लिए लोग पंखा व कूलर का सहारा लेते हैं। लेकिन बिजली नहीं रहने से ये उपकरण बंद हो जाते हैं। वहीं बिजली नहीं रहने...