मुंगेर, सितम्बर 29 -- हेमजापुर, संसू। मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड अंतर्गत सिंघिया प्रेम टोला स्थित फरदा पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को तीन कट्टा जमीन को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी की घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए जिला प्रशासन ने गांव में अतिरिक्त पुलिस बल और सशस्त्र जवानों की तैनाती की है। फरदा पेट्रोल पंप के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसपी इमरान मसूद के निर्देश पर पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है और संदिग्धों की पहचान के लिए निगरानी तेज कर दी गई है। स्थानीय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति और सौहार्द बनाए...