समस्तीपुर, जुलाई 31 -- सिंघिया। प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान को सफल संचालन को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ विवेक रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सीएचसी प्रभारी डॉक्टर मुस्लिम अंसारी, बीईओ मनोज झा, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात प्रसून, आइसीडीएस के एलएस, यूनिसेफ व डब्लू एचओ का प्रतिनिधि आदि शामिल हुए।बैठक में अभियान के तहत सर्वप्रथम स्कूलों में पढ़ रहे 9 से 14 वर्ष के शत प्रतिशत बालिकाओं को एचपीवी का टीकाकरण को लेकर शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य योजना की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई। इस संदर्भ में आगामी 2 अगस्त को बीडीओ की अध्यक्षता में बीआरसी सिंघिया में सभी राजकीय...