समस्तीपुर, दिसम्बर 1 -- सिंघिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने सिंघिया बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिये एसडीओ को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से बीडीओ ने बताया है कि दिन के समय में सिंघिया बाजार से होकर भारी वाहनों के प्रवेश के कारण प्राय: जाम की स्थिति बनी रहती है। इस समस्या के समाधान को लेकर लगातार आमजनों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा मांग की जाती रही है। विगत दिनों पंचायत समिति की बैठक में भी सिंघिया प्रखंड प्रमुख द्वारा बाजार में दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था। बीडीओ ने एसडीओ को लिखे पत्र में बताया है सिंघिया बाजार से होकर भारी वाहनों के प्रवेश से जाम के साथ साथ आये दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है। इसके कारण विधि-व्यवस्था संधारण की समस्या उत्...