समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- सिंघिया। सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न जगहों पर आधार केंद्र खोला गया है। खासकर प्रखंड मुख्यालय में इसको प्राथमिकता के तौर पर खोला गया है। इसी के तहत सिंघिया प्रखंड मुख्यालय में भी आधार कार्ड केंद्र खोला गया था। जहां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से काफी संख्या में लोग आकर अपना आधार बनवाते थे। इसके अलावा आधार से संबंधित अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर लोग आया करते थे। लेकिन पिछ्ले एक डेढ़ साल से आधार सेंटर कुछ दिनों के लिए खुलता है और फिर तकनीकि कारण बताकर इसे बंद कर दिया जाता है। वर्तमान में यह आधार केंद्र करीब एक महीना से बंद है। जबकि यह एक स्थाई आधार पंजीकरण केंद्र है। इसके बंद होने के कारण प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आधार बनाने, आधार कार्ड त्रुटि सुधार या फिर आधार अपडेट कराने को लेकर आने वाले लोगों ...