समस्तीपुर, फरवरी 26 -- सिंघिया। प्रखंड मुख्यालय में संचालित स्थाई आधार पंजीकरण केंद्र पिछले कई महीनों से बंद है। इसके बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण आधार बनवाने व इससे संबंधित अन्य कार्य को लेकर आते हैं लेकिन केंद्र बंद रहने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ता है। प्रखंड कार्यालय परिसर में आधार कार्ड बनता था, तो लोगों को सहुलियत होता था। क्षेत्र के लोगों को आधार कार्ड बनवाने को लेकर इधर उधर भटकना नहीं पड़ता था। खासकर विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में बच्चों का आधार कार्ड मांग की जा रही है। केंद्र बंद रहने से अभिभावक व बच्चे खासे परेशान हैं। ग्रामीण बच्चों को लेकर उनका आधार कार्ड बनवाने प्रखंड कार्यालय आते हैं। परंतु आधार कार्ड केंद्र में ताला लटका देखकर वापस लौट जा रहे हैं। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय प...