समस्तीपुर, सितम्बर 8 -- सिंघिया। थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। इसमें एक फरार वारंटी व तीन को शराब मामले में गिरफ्तारी हुई है। थाना से मिली जानकारी के अनुसार विष्णुपुर क्योटहर गांव निवासी वारंटी लल्ला मुखिया कई महीनों से फरार चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। वहीं करही गांव निवासी हरेराम सहनी, क्योटहर गांव निवासी रविन्द्र मुखिया व संतोष साह को शराब मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने बताया कि छापेमारी के दौरान 29 लीटर देशी शराब जब्त की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...