भागलपुर, अप्रैल 30 -- पीरपैंती थाना क्षेत्र के टोपरा मुख्य मार्ग पर 27 अप्रैल की देर रात बाइक सवारों से लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। एसडीपीओ-2 कहलगांव डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और लूटी गई बाइक और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। इस मामले में एक आरोपी झारखंड के मेहरमा थाना क्षेत्र के एक अन्य अपराध में भी शामिल था। इस मौके पर पीरपैंती थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार और आरएन सिंह भी मौजूद थे। 27 अप्रैल की रात विपिन कुमार अपने भाई सचिन और चाचा रौशन के साथ परशुरामपुर दियारा से बारात में शामिल होकर बाइक से कामत टोला लौट रहे थे। सिंघिया नाला से करीब 100 मीटर पहले पांच-छह अज्ञात बदमाशों ने विपिन को मारपीट कर जख्मी कर दिया और उनकी बाइक, मोबाइल ...