किशनगंज, अगस्त 27 -- किशनगंज। सदर थाना स्थित सिंघिया कुलामुनी पंचायत में बुधवार को होने वाले बाल विवाह को प्रशासन ने रोक दिया। बताया जाता है कि जन निर्माण केंद्र को स्थानीय स्रोतों से सूचना मिली थी कि गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी का विवाह तय किया गया है। सूचना की पुष्टि होते ही सदर सीओ सह सहायक बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारी राहुल कुमार, संस्था के जिला परियोजना समन्वयक मोहम्मद मुजाहिद आलम व पुलिस की टीम स्थल पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया गया। मौके पर परिजनों से संवाद कर उन्हें बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की कानूनी धाराओं और बाल विवाह से जुड़ी मानसिक, शारीरिक और सामाजिक हानियों के बारे में समझाया गया। परिजनों ने बातों को गंभीरता से लेते हुए बालिका के विवाह को स्थगित करने का निर्णय लिया।सदर सीओ सह सहायक बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारी राहुल...