समस्तीपुर, सितम्बर 20 -- सिंघिया। प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को अन्नप्राशन मनाया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र पर छह माह के बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। बताया गया कि विभागीय निर्देशानुसार हर महीने 19 तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया जाता है। इस क्रम में शुक्रवार को हरदिया पंचायत के मिल्की गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 30, 31 और 180 पर आयोजित अन्नप्राशन कार्यक्रम में प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मधु प्रियदर्शनी ने छह माह के बच्चों का अन्नप्राशन कराया। उन्होंने मौके पर मौजूद धात्री महिलाओं को बच्चों को नियमित स्तनपान कराने के साथ पूरक पोषाहार के बारे में जानकारी साझा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...