पूर्णिया, जनवरी 30 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के सिंघियान सुन्दर गांव में अवस्थित सार्वजनिक मां सरस्वती मंदिर में सैकड़ों वर्षों से पूजा-अर्चना की जाती है। इस मंदिर में ना सिर्फ विद्यादायिनी की पूजा होती है बल्कि यहां मेला का आयोजन भी किया जाता है। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि माता की पूजा करने के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यहां प्रयाप्त संख्या में वॉलेन्टियर भी तैनात किए जाएंगे। सरस्वती पूजा को लेकर मंदिर में सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। .....मंदिर का इतिहास : सार्वजनिक मां सरस्वती मंदिर के स्थापना का इतिहास काफी पुराना है। इस सार्वजनिक मंदिर की स्थापना की सही जानकारी गांव के बुजुर्गों को भी नहीं है। गांव के बुजुर्ग कैलाश मंडल, जगदीश साह, मथुरा प्रसाद मंडल, ...