समस्तीपुर, अगस्त 12 -- विभूतिपुर। प्रखंड के सिंघियाघाट पंचवटी चौक पर सुपौल जाने के क्रम में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू को जदयू कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जदयू जिला सचिव व मुखिया प्रतिनिधि रंधीर कुमार राय के नेतृत्व में मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, चादर और माला से सम्मानित किया गया। मौके पर प्रांतीय जदयू नेता रामबहादुर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल, तरूण सिंह, विशाल कुमार राय, पूर्व मुखिया अरूण राय, सत्यनारायण राय, रामाशीष सिंह, संतोष कुशवाहा, अमर कुमार, रविन्द्र राय, पंचायत समिति सदस्य चांदनी देवी सहित अन्य युवा एवं जदयू कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मौके पर मंत्री ने कहा कि वे बिहार के विकास के लिये कृतसंकल्पित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...