समस्तीपुर, फरवरी 25 -- विभूतिपुर। प्रखंड के सिंघियाघाट दुर्गा मैदान में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में चार दिवसीय योग शिविर सम्पन्न हो गया है। शिविर में रामदेव महाराज के शिष्य स्वामी विश्वदेव महाराज एवं युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी कौशल देवजी महाराज के सानिध्य में योग आसन्न, प्राणायाम, एक्यूप्रेशर, प्राकृतिक चिकित्सा, यज्ञ चिकित्सा के माध्यम से साध्य एवं असाध्याय रोगों का इलाज किया गया। शिविर की अध्यक्षता युवा भारत उत्तर बिहार के राज्य संरक्षक बाबा चंदनदेव एवं संचालन प्रेमचंद प्रियदर्शी ने किया। शिविर में योग गुरु रामाश्रय प्रसाद, सुनील कुमार, विवेक जी, डॉ आर एस पंडित आदि उपस्थित हुए है। वही शुभारंभ रामाश्रय प्रसाद, नरेशजी, यतनजी, गुणानंद, योग गुरु सुनील, विनोद पूर्वे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर उमेश, विनय...