समस्तीपुर, सितम्बर 25 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट भगवती स्थान के पास चोरी छिपे बेच रहे एक अवैध पेट्रोल दुकान में भीषण आग लग गई। आग ने तुरंत विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग पर राहगीर दोनों तरफ रुक गए और सड़क पार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। आग की चपेट में आकर पास की दो अन्य दुकानें, एक किराना स्टोर और एक चाय की दुकान भी पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। वहीं, एक स्टीकर दुकान को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। बताया जाता है कि आग लगते ही पेट्रोल दुकान का मालिक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही विभूतिपुर से एक छोटी और रोसड़ा अनुमंडल से एक बड़ी अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

हिंदी ...