बलिया, जुलाई 20 -- रतसर, हिन्दुस्तान संवाद। गड़ही में डूबकर शनिवार को वृद्ध की मौत हो गयी। इसकी खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया तथा परिजन बिलखने लगे। स्थानीय कस्बा के एपीजे अब्दुल कलाम नगर (वार्ड संख्या नौ) निवासी 67 वर्षीय बेचन पासवान कस्बा से पूरब काली मंदिर के पास गड़ही में सिंघाड़ा की खेती करते थे। बरसात के बाद पानी होने पर शनिवार को वह गड़ही में सिंघाड़ा (लत्ती) की रोपाई कर रहे थे। इस दौरान किसी प्रकार वह गहरे पानी में जाकर डूब गये। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजन खोजबीन करते हुए गड़ही पर पहुंचे तो बेचन का शव लत्ती से उलझा पानी के उपर उतराया हुआ था। इसकी जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जुट गयी। मामले की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निक...