बागपत, अप्रैल 9 -- सिंघावली विद्युत उपकेंद्र से जुड़े करीब आधा दर्जन गावों की विद्युत आपूर्ति मंगलवार को बाधित रही। आपूर्ति ना होने से महिलाओ को घरेलू कार्यों के लिए पानी की समस्या झेलनी पड़ी वही किसानों को पशुओं के लिए चारे की समस्या भी बनी रही। सिंघावली अहीर, सेडभर, व नवादा सहित उपकेंद्र से जुड़े करीब आधा दर्जन गांव के लोग आपूर्ति ना मिलने से परेशान रहे। अवर अभियंता कपिल कुमार का कहना है की उपकेंद्र पर में मेंटीनेंस का कार्य होने की वजह से आपूर्ति बाधित हुई है जल्द सुचारू रूप से आपूर्ति शुरू करा दी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...