बागपत, मई 30 -- उड़ीसा मे कपड़ा बेचने का काम करने गए सिंघावली अहीर निवासी युवक की सडक दुर्घटना में मौत हो गई। घटना का पता चलते ही परिजनो में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया कि सिंघावली अहीर निवासी 25 वर्षीय युवक हाशिम अंसारी पुत्र सराजु कपड़े बेचने का कार्य करता है। एक माह पहले वह साथियों के साथ उड़ीसा कपड़ा बेचने के लिये गया था। मंगलवार को वह कपड़ा बेचकर बाइक पर सवार होकर अपने कमरे पर आ रहा था रास्ते मे सामने से आ रही बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें हाशिम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। घटना का पता चलते ही परिजनो में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पोस्टमार्टम होने के बाद उसके साथी उसका शव एम्बुलेंस में लेकर गांव आ रहे है। शुक्...