बागपत, जनवरी 6 -- बागपत। राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व लोकसभा प्रभारी अभयवीर यादव के नेतृत्व में सिंघावली गांव में आयोजित जनसभा में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन नहार सिंह बाबूजी ने किया। इस अवसर पर अभयवीर यादव ने कहा कि क्षेत्र के विकास, किसानों के हित और जनसेवा के कार्यों को वे पूरी प्रतिबद्धता और मजबूती के साथ आगे बढ़ाते रहेंगे। इस दौरान अनिल प्रमुख, शादी राम, बोस यादव, रणतेश यादव, रामवीर मुखिया, अखलाक, रामपाल यादव, राकेश यादव, सुदे यादव, सुशील शर्मा, सतपाल यादव, विजयपाल यादव, कवरपाल यादव, राकेश फौजी, रामपाल मेजर, डॉ रईसुद्दीन अंसारी, सुभाष त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...