अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़। मथुरा रोड सिंघारपुर स्थित डा. शन्नो रानी सरस्वती कन्या महाविद्यालय में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने को अभियान चलाया गया। महाविद्यालय की शिक्षिकाओं व छात्राओं ने पौधा लगाया। बढ़ते प्रदूषण एवं घटते पेड़ के प्रति जागरूक किया। छात्राओं ने एक-एक पौधे लगाकर उसको पुष्पित व पल्लवित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रजनी गुप्ता ने किया। इस मौके पर रचना उपाध्याय, तनुजा गुप्ता, पुष्पेन्द्र अग्रवाल, नीरज सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...