संतकबीरनगर, जनवरी 16 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघापुर से टेटार गांव सीवान तक इस समय अजगर सर्पों ने अपना ठिकाना बना लिया है। जिसके चलते ग्रामीण भयभीत हैं। बच्चों को घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया है। रतजगा कर लोग परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अजगर सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग किया है। जबकि जिम्मेदार विभाग सूचना देने के बाद भी लापरवाही बरत रहे हैं। इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। कठिनईया नदी किनारे बसे सिंघापुर गांव से लेकर टेटार सीवान तक पिछले एक पखवाड़े से अलग-अलग जगह के अलावा बागों में अजगर सांपों की संख्या में काफी इजाफा हो चुका है। गांव के परिषदीय विद्यालय के पीछे बाग में तो बड़ी लम्बाई में जमीन के अंदर मांद बनाकर सांपों ने...