चतरा, नवम्बर 8 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी में रविवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल सह धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। मालूम हो कि बलथरवा बागी से पंचमुखी चौक सिंघानी तक पक्की सड़क एवं पक्की नाली निर्माण को लेकर सिंघानी वासियों का एक दिवसीय सांकेतिक रूप से भूख हड़ताल का आयोजन किया गया है। मालूम हो कि यह आयोजन ग्राम विकास समिति सिंघानी के बैनर तले किया गया है। भूख हड़ताल में मुख्य रूप से प्रमोद कुमार दांगी, सुधांशु शर्मा, दीपक कुमार राज एवं मुकेश केशरी बैठेंगे। वहीं सहयोगी के रूप में सिंघानी पंचायत की मुखिया राधिका देवी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सैकड़ों सिंघानी ग्रामवासी भी मौजूद रहेंगे। ज्ञात हो कि एक दिवसीय सांकेतिक रूप से भूख हड़ताल सह धरना प्रदर्शन में विभिन्न राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है।

हिंद...