चतरा, अगस्त 29 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पत्थलगड्डा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी उदल राम, पंचायत सचिव लखन यादव, सीएचओ सरोज मिंज, वेदप्रकाश कुमार, ऑपरेटर चंद्रकांत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान स्थानीय प्रज्ञा के केंद्र के संचालकों के द्वारा पंचायत भवन में करीब पंचायत के तीन सौ तीन लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। बीडीओ सह सीओ उदल राम बताया कि गरीब व असहाय तबके के लोग पैसे के अभाव में अपना समुचित ईलाज नहीं करा पाते थे, इसे देखते हुए महत्वाकांक्षी योजनाओं में केंद्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड की सुविधा को शामिल किया है। लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर वरीय पदाधिकारी के...