हजारीबाग, अप्रैल 21 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि शनिवार को दोपहर 3 बजे रांची-पटना मार्ग सिंघानी ओवरब्रिज के सर्विस रोड पर दर्दनाक सडक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान बडकागांव निवासी दीपक कुमार की धर्मपत्नी 28 वर्षीय खुश्बू कुमारी के रूप में हुई है। इस संबंध में पतिदेव कुमार ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर कांड संख्या 65/25 दर्ज कराया है। आवेदन के अनुसार शनिवार करीब 3:00 बजे बीएसएफ की बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक में बैठी महिला खुशबू देवी को बस रौंदते हुए चला गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पति ने बस चालक और वाहन मालिक पर मामला दर्ज कराया है। बताया गया है कि झुमरा में शादी समारोह में शामिल होने उपरांत बड़कागांव घर जाने के दौरान सिंघानी ओवरब्रिज के सर्विस रोड में सडक दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई। म...