सीतापुर, नवम्बर 15 -- सीतापुर, संवाददाता। सिंघानिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर बाल दिवस मनाया गया। जिसमें प्री-प्राइमरी वर्ग की शिक्षिकाओं द्वारा विशेष स्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चे अपनी पसंदीदा वेशभूषा पहन कर पहुंचे। शिक्षिकाओं के साथ बच्चों ने मिलकर केक काटा। विद्यार्थियों को मनोरंजक कार्टून फ़िल्में भी दिखाई गईं। इसके साथ ही बच्चों ने आकर्षक कविताएँ, नृत्य व खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे विद्यालय में बाल दिवस की खुशियां छाई रहीं। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ओम प्रकाश सिंघानिया ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...