उरई, नवम्बर 20 -- जालौन। तालाब का मछली पालन के लिए पट्टा लेने के बाद भी दूसरे व्यक्ति ने सिंघाड़े डाल लिए हैं। जिसके चलते मछलियां मर रही हैं। नुकसान की भरपाई करने के लिए कहने पर विपक्षी झगड़े पर आमादा है। पीड़ित महिला ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर उसके नुकसान की भरपाई कराने की मांग की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम हरदोई राजा निवासी रचना देवी ने एसडीएम हेमंत पटेल को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में मछली पालन के लिए सरकारी स्तर पर पट्टा उठाया गया था। यह पट्टा उसके नाम पर हुआ था। उसने तालाब का पट्टा लेकर उसमें मछली पालन शुरू किया था। तालाब में मछलियां हैं। इसी बीच एक व्यक्ति ने तालाब में सिंघाड़े की बेल डाल दी है। जिसके चलते तालाब की मछलियां मरने लगी हैं। जब उसने सिंघाड़े की बेल डालने वाले व्यक्ति से उसके नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा तो ...