खगडि़या, जुलाई 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के सिंघरसामा गांव में शनिवार को दिन के तीन बजे एक पक्ष ने मां व उसके दो बेटों पर हमला कर दिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान अनार देवी व उसके बेटे भरत चौधरी व शत्रुघ्न कुमार के रूप में की गई है। इधर जख्मी के परिजनों ने बताया कि वे लोग घर पर थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग आए और उनलोगों पर हमला कर दिया। जिसमें उनलोगों को स्वयं का बचाव करने तक का मौका मिल सका। वे लोग हमले में गंभीर रूप से जख्मीहो गए। जख्मीस्थिति में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर जख्मी के परिजनों ने बताया कि वे लोग इसकी शिकायत पुलिस से भी करेंंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...