विकासनगर, अप्रैल 21 -- अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एमडीडीए की कार्रवाई जारी है। सोमवार को एमडीडीए की ओर से सिंघनीवाला में एक व्यक्ति की ओर से चालीस बीघा में की गई प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। प्लाटिंग बिना एमडीडीए की अनुमति के की जा रही थी। एमडीडीए के एई अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि सिंघनीवाला रोड हिमगिरी सेलाकुई के पास परवेज नाम के व्यक्ति की ओर से चालीस बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसके लिए संबंधित की ओर से रोड और प्लाट काटे गए थे। मानचित्र दिखाने पर उक्त व्यक्ति नहीं दिखा पाया। जिसके बाद उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। लेकिन कोई जबाब नहीं मिला। जिसके बाद एसडीएम के आदेश के बाद सोमवार को अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान जेई मनीष नौटियाल, सुपरवाइजर प्यारे लाल और भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...