विकासनगर, अक्टूबर 12 -- सेलाकुई, संवाददाता। सिंघनीवाला मंडल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर स्वयंसेवकों का एकत्रीकररण कार्यक्रम की अध्यक्षता भगत सिंह धानिक ने की। मुख्य वक्ता के रूप में बौद्धिक सुमित ने दिया। सुमित ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संघ के शताब्दी वर्ष के महत्व और इसके इतिहास से जुड़े विशेष पहलुओं के बारे में बताया। उन्होंने पंच परिवर्तन के सिद्धांतों पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि यह देश और समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। कार्यक्रम में शुधाशु पाल, नंदन नंदन सिंह पोखरिया, सुधीर उपाध्याय, गौरव, राबिन ठाकुर, दिनेश सहित अन्य अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने मिलकर संघ की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में संघ की भूमिका को आगे बढ़ाने का संकल्...