बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- सिंग्थू वार्ड नंबर 4 में अब तक नहीं पहुंचा नल-जल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आए 19600 आवेदन नल जल व आवास का मुद्दा छाया रहा कार्यान्वयन समिति की बैठक में प्रखंड मुख्यालय में हुई 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक फोटो : बिहार नल जल : बिहारशरीफ प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक में शामिल अध्यक्ष संजय कुशवाहा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक में नल जल व आवास का मुद्दा छाया रहा। समिति के उपाध्यक्ष रजनीश कुमार ने सिंगथु पंचायत के सिंगथु गांव में वार्ड नंबर चार में अब तक नल जन नहीं पहुंचने व पचौड़ी पंचायत के वार्ड नंबर एक में एक माह से नल जल की पाइप में 13 जगहों पर टुटे रहने से घरों तक पानी नहीं पहुंचने का मुद्दा उठाय...