बागपत, मार्च 1 -- सिंगोली तगा गांव में एक बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। घटना उस समय हुई जब परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था। वापस लौटने पर मकान का टूटा ताला और सामान बिखरा देख परिजन हैरान रह गए। मकान मालकिन जेनो पत्नी शेरदीन ने बताया कि वह अपने परिवार सहित लोनी में एक रिश्तेदारी में शादी में गई थी। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके बंद मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे तीन सोने और दो चांदी के जेवरात के अलावा करीब डेढ़ लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। जब पीड़िता अगले दिन घर लौटी, तो मुख्य दरवाजे का टूटा ताला देखकर सन्न रह गई। घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी और सारा कीमती सामान गायब था। जेनो ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुक...