लखीमपुरखीरी, मई 30 -- कस्बे के वार्ड नंबर पांच मोहल्ला सब्जी मंडी में गुरुवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नगदी और जेवरात समेत करीब 5 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। कस्बे के मोहल्ला सब्जी मंडी वार्ड नंबर 5 में रहने वाले नजमुल हसन ने बताया कि अपने भाई रियाजुल हसन का ऑपरेशन करने के लिए लखनऊ गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे हुए एक लाख पचास हजार नगदी सहित एक सोने का हार दो अंगूठी कान के कुंडल एक जोड़ी चांदी की पायल सहित अलमारी में रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया। नगर पंचायत की तरफ से लगवाए गये सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गयी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति दरवाजे का ताला तोड़ते हुए नजर आ रहे है। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई। जिसके बाद कस्बे ...