लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- कस्बे की बेटी शिवानी जैन को अमेरिकी कंपनी एआईआरबीएनबी के तीन सप्ताह के विशेष कार्यक्रम के लिए अमेरिका बुलाया गया है। इसमें दुनिया से केवल चुनिंदा कर्मचारियों को ही आमंत्रित किया जाता है। शिवानी की इस उपलब्धि से उनके परिवार और कस्बे के लोगों में खुशी है। कस्बे के महारानी पब्लिक स्कूल और सेंट एन कालेज पलिया में पढ़ाई के बाद शिवानी ने दिल्ली से 12वीं के बाद आईआईटी पास किया। इसके बाद अमेरिका की नामचीन कंपनी एआईआरबीएनबी में उनको नौकरी मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...