लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- खीरी टाउन। खीरी स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को दो सेमीफाइनल खेले गए। पहला सेमी फाइनल मैच गोला घोसियाना और बिसवां के बीच खेला गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि फहीम अहमद और सपा नेता अनुराग पटेल, ईओ विनीत कुमार ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इस बेहद रोमांचक मुकाबले के पहले हाफ में गोला के वरुण ने शानदार गोल दाग कर अपनी टीम को एक शून्य से बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ़ में गोला घोसियाना के खिलाड़ी मोनिश उर्फ लालू के द्वारा दूसरा गोल लगाकर अपनी टीम को 2-0 बढ़त दिला दी। लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में बिसवां के खिलाड़ी मुस्तफा ने गोल दागकर मैच में जान डाल दी।इसके बावजूद मैच की समाप्ति तक गोला की टीम ने अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए मैच को 2-1 से जीत लिया। इस तरह गोला की टीम खीरी स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले म...