पिथौरागढ़, अगस्त 18 -- अस्कोट।जीआईसी सिंगारी में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रदर्शन किया। सोमवार को पूर्व जिलाध्यक्ष गोविन्द भण्डारी के नेतृत्व में शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यालय में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा वर्षों बाद भी लंबित मामलों का समाधान न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि शासन-प्रशासन झूठे आश्वासन देकर शिक्षकों को ठगने का काम कर रही है। यहां मनमोहन पाटनी, जनक बिष्ट, नीरज पंत, गोविन्द खड़ायत, लक्ष्मी दत्त जोशी, दीपा पुनेठा, ज्योति वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...