पिथौरागढ़, अप्रैल 21 -- अस्कोट। नगर के राजकीय इंटर कांलेज सिंगाली में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नये सत्र मे प्रवेश ले रहे बच्चों का माल्यार्पण व मिष्ठान वितरण कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह भण्डारी ने बताया कि विद्यालय में अब तक कुल 18 बच्चे प्रवेश ले चुके हैं। जिनमें से तीन बच्चे प्राइवेट स्कूलों के भी शामिल हैं। शिक्षक मनमोहन पाटनी व जनक बिष्ट ने सरकारी विद्यालयों में सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं की विद्यार्थियों को जानकारी दी। इस अवसर पर लक्ष्मी दत्त जोशी,तनुजा पंत,बबीता कन्याल,नवल किशोर ओली, केवलानंद ओझा,कमला अवस्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...