लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। आलमबाग सिंगार नगर में रविवार शाम पांच बजे केबल फाल्ट हो गया। इससे बहादुरखेड़ा, सिंगारनगर, राम नगर सहित कई इलाकों में अंधेरा छा गया। शाम के वक्त बिजली न आने से घरों में पानी नहीं आया। परेशान उपभोक्ता उपकेंद्र से लेकर जेई-एसडीओ तक फोन घुमाते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासी विक्रम शर्मा, देवेन्द्र सिंह, प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्र में रोजान चार से पांच घंटे बिजली सप्लाई ठप रहती है। वहीं अधिशासी अभियंता योगेश जयसवाल ने बताया कि केबल फाल्ट के कारण बिजली बाधित हुई। हालांकि देर रात तक क्षेत्र में अंधेरा रहा। नाका हिंडोला के पास एबीसी (एरियल बंच कंडक्टर) में आग लग गई। इससे बशीरतगंज और नाका चौराहा के पास अंधेरा छा गया। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के सिंकदरपुर फीडर ब्रेकडाउन हो गया। इस...