लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली संकट से त्रस्त लोगों ने सोमवार आधी रात सिंगार नगर में जमकर हंगामा किया। गुस्साई भीड़ ने शिकायत केंद्र का घेराव कर लिया और कर्मचारियों से भिड़ गये। बवाल की सूचना पर बिजली अभियंता मौके पर पहुंचे और उग्र भीड़ को शांत कराया। इसके बाद कर्मचारियों ने तड़के सुबह तीन बजे बिजली सप्लाई बहाल की। लेसा के न्यू आलमबाग उपकेंद्र में सोमवार रात 12.15 बजे फीडर ब्रेकडाउन हो गया। इससे समर विहार, पूरनपुर सहित बड़े इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई। आधी रात बिजली गुल होने पर लोग परेशान हो गये और उपकेंद्र पर फोन किया, लेकिन कर्मचारियों ने नहीं उठाया। इससे गुस्साई भीड़ सिंगार नगर शिकायत केंद्र पहुंच गई और हंगामा करने लगी। स्थानीय निवासी पवन मनोचा ने बताया कि बिजली सप्लाई गुल होते ही उपकेंद्र पर कर्मचारी फोन नहीं उठाते। ज...