गोंडा, मई 25 -- छपिया, संवाददाता। मसकनवा-चंद्रदीप घाट-अयोध्या मार्ग पर स्थित सिंगार घाट पुल का एप्रोच मार्ग धंसने से गिट्टी लदा ट्रक फंस गया। इससे मार्ग पर जाम लग गया। इससे सड़क से भारी वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार सुबह ट्रक से गिट्टी खाली करने के बाद दो जेसीबी की मदद से फंसे ट्रक को निकाला गया। इसके बाद भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। इस संबंध में एई प्रिंस मल्ल ने बताया कि कि सड़क का निर्माण किया जा रहा है। पुल एप्रोच बनाने का काम चल रहा है। एक तरफ की मिट्टी बदली गयी है। दोनों तरफ की मिट्टी बदलकर तेजी से काम होगा। शनिवार की देर रात गिट्टी लदा ट्रक चंद्रदीपघाट-मसकनवा-अयोध्या मार्ग पर बिसुही नदी के सिंगार घाट पुल के एप्रोच मार्ग पर धंस गया। ट्रक धंसने से के बाद भारी वाहनों का आवागमन स...