पाकुड़, जुलाई 10 -- अमड़ापाड़ा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में बीते सोमवार की देर रात को हुई सड़क दुर्घटना में दंपति की घायल एवं एक व्यक्ति की हत्या मामले में अभी तक थाना में लिखित आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है। वहीं घायल जबरी पहाड़िन एवं जमुना पहाड़िया दुमका के फूलों झानो मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है। इधर मृतक अनिल हेम्ब्रम के शव का परंपरानुसार अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस इस मामले का पता लगाने के लिए पूछताछ में जुटी हुई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बाद पुलिस लगातार घटनास्थल एवं सिंगारसी और डूमरचीर गांव की ओर गश्ती कर रही है। मृतक के परिजन के द्वारा घटना के बाद अज्ञात लोगों के द्वारा मारपीट करने का आरोप लगा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...