लखीसराय, जुलाई 23 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के अमरपुर पंचायत के सिंगारपुर गांव के रामेश्वर धाम में मंगलवार को दो दिवसीय महोत्सव शुरू हुआ। इस महोत्सव का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र ने करते हुए कहा कि हमें अपने धरोहरों पर गर्व करना चाहिए। रामेश्वर धाम भी यहां के लोगों के लिए एक धरोहर है और इसका मिलजुल कर विकास करना चाहिए। चाहे अशोक धाम, श्रृंगीऋषि स्थान या रामेश्वर धाम रहे ये सभी एक ही क्षेत्र में आते हैं। भगवान राम चारों भाइयों का जो श्रृंगीऋषि धाम में मुंडन संस्कार हुआ था, निश्चित रूप से रामेश्वर धाम होकर आए होंगें। लखीसराय के लिए ये महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं। संभवतः कभी गंगा नदी इस क्षेत्र में बहती होगी। जैसे काशी के मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया और अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण से महत्व बढ़ गया वैसे ही आने वाले समय में...