सीवान, जुलाई 18 -- गोपालपुर/हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिंगारपट्टी गांव में बुधवार की रात्रि को निर्माणाधीन घर में तिरपाल के नीचे सोए अधेड़ व्यक्ति का शव दस कदम की दूरी पर ही घर के निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हुसैनगंज पुलिस हत्या के जांच में जुटी हुई है। मृतक की पहचान 60 वर्षीय सुरेश साह के रुप में की गई है। परिजनों के अनुसार, 60 वर्षीय सुरेश साह अपने हिस्से की जमीन पर घर बनवाने के लिए नींव खुदवाए थे। उसी जमीन पर रात को तिरपाल के नीचे सो रहे थे। रात के किसी पहर हत्यारों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी और शव को पास के गड्ढे में चढ़कर भाग गए। रात को हो रही बारिश के शोर में किसी को भी कोई शोर - शराबा सुनाई नहीं पड़ी। सुबह...