सिद्धार्थ, नवम्बर 25 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर क्षेत्र की सिंगारजोत-नावडीह सड़क बदहाली की मिसाल बनी हुई है। करीब पांच किमी लंबे मार्ग की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि सड़क के नाम पर अब सिर्फ गड्ढे ही बचे हैं। हालात यह है कि बरसात हो या धूप इस रास्ते से गुजरना लोगों के लिए जान हथेली पर लेकर चलने जैसा हो गया है। सड़क पर जगह-जगह बने गहरे और खतरनाक गड्ढों के कारण रोजाना साइकिल व बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि कई बार तो वाहन चालक गड्ढों में फंसकर घंटों परेशान रहते हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे, मरीज और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। अंजनी पाण्डेय, जीतू चंद्र राय, रामकिशन मौर्य, छैल बिहारी यादव, राजा राम ने सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग उठाई है। उनका कहना है कि सड़क की दुर्दशा से ग...