नई दिल्ली, मई 22 -- Data Patterns (India) Ltd Share: डिफेंस कंपनी डेटा पैटर्न्स लिमिटेड के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 2% तक की गिरावट देखी गई और यह शेयर 2,705 रुपये पर आ गया था। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, हाल ही में आई तेजी के बाद एक प्रमुख निवेशक ने कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच दी है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सिंगापुर सरकार ने बुधवार को ओपन मार्केट में डेटा पैटर्न के 2.85 लाख शेयर बेचे हैं। शेयर औसतन Rs.2,728.56 प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए। इस डील की कीमत Rs.78 करोड़ थी। बेचे गए शेयरों की संख्या के आधार पर सिंगापुर सरकार ने कंपनी की बकाया इक्विटी का 0.5% बेचा है। बता दें कि कंपनी तेजस और ब्रह्मोस मिसाइल जैसे लड़ाकू विमानों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम बनाती है।क्या ह...