लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- मोहम्मदी। गांव शाहपुर राजा में एक विधवा से उसके पुत्र को सिंगापुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने 9 लाख 50 हजार की ठगी कर ली गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नामित दो आरोपियों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया है। शाहपुर राजा निवासी किरन देवी के पुत्र सूरज को सिंगापुर में नौकरी दिलाने को लेकर दूर के रिश्तेदार भावलखेड़ा बंडा निवासी विजय गंगवार ने नौकरी के लिए 9 लाख 50 हजार रुपया खर्च होना बताया। जिस पर राजी हो जाने पर उसने अपने सहयोगी पड़ोसी गांव गौहनिया बंडा निवासी गुरदीप सिंह उर्फ गप्पू सरदार के साथ घर पर पहुंचकर तय रकम देने पर राजी हो गई थी। जिसके चलते 5 लाख से अधिक रकम खाते में ट्रांसफर कर ली और चार लाख की नकदी लेकर चले गए। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी सिंगापुर का वीजा न मिलने पर पीड़िता ठगी का शिकार...