फतेहपुर, दिसम्बर 8 -- फतेहपुर। विदेशी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों को झांसा देकर ठगों ने 5.68 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित तैसीम निवासी अकिलपुर ऐराना कोतवाली खागा ने बताया कि अपने भाई और दो दोस्तों के साथ अगस्त 2025 में नौकरी की तलाश में इंटरनेट पर नंबर खोज रहे थे। इसी दौरान एक वेबसाइट पर वंडर टूर एंड ट्रैवल्स के नाम से एक नंबर मिला। कॉल उठाने वाले युवक ने अपना नाम वरुण उपाध्याय बताया और खुद को सिंगापुर भेजने वाला एजेंट बताकर भरोसे में ले लिया। बताया कि वरुण ने आशियाना, लखनऊ स्थित ऑफिस बुलाकर मेडिकल, अनुभव पत्र बनवाने और वीडियो रिकॉर्डिंग के नाम पर पूरा विश्वास जीत लिया। इसके बाद दो भाइयों से दो लाख 44 हजार 950 रुपये दोस्त संजय से एक लाख 75 हजार 225 रुपये और जाकिर से एक लाख 48 हजार रुपये ऑनलाइन विक्रम इंटरप्राइजेज और आदर्श सिंह के...