नई दिल्ली, मार्च 12 -- सिंगापुर की सॉवरेन इन्वेस्टमेंट फर्म टेमासेक ने भारत के हल्दीराम के स्नैक्स डिवीजन में लगभग 10% हिस्सेदारी खरीदने के लिए 1 अरब डॉलर (करीब 8,300 करोड़ रुपये) का डील पक्का कर लिया है। यह जानकारी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में बुधवार को सामने आई। यह डील कई महीनों की बातचीत के बाद हुई है, जिसमें टेमासेक ने हल्दीराम को भारत के तेजी से बढ़ते कंज्यूमर सेक्टर में एक बहुत ही मूल्यवान संपत्ति माना है। यह डील ग्लोबल निवेशकों के भारत के फूड और बेवरेज इंडस्ट्री, खासकर स्नैक्स सेगमेंट में बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाती है।ब्लैकस्टोन ने भी 20% हिस्सेदारी का दिया था ऑफर हालांकि टेमासेक की बोली ने यह डील पक्की की, लेकिन अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी (PE) दिग्गज ब्लैकस्टोन ने भी 20% हिस्सेदारी के लिए एक ऑफर दिया था, हालांकि उनकी वैल्यूएशन कम थी। यह...