पटना सिटी, सितम्बर 29 -- Water Metro: बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही आप वाटर मेट्रो का आनंद ले पाएंगे। गंगा नदी में रविवार को गायघाट से एनआईटी घाट वाटर मेट्रो का ट्रायल किया गया। इसके परिचालन को लेकर कोलकाता से आए इलेक्ट्रिक जहाज, एमवी गोमधर कुंवर का ट्रायल हुआ। ट्रायल के दौरान जहाज पर आईडब्ल्यूएआई के निदेशक अरविंद कुमार, पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर, तकनीकी विशेषज्ञ संजय वर्मा, करुणेश कुमार, नोडल पदाधिकारी सुमन यादव अन्य सवार थे। निदेशक ने बताया, ट्रॉयल के बाद जल्द ही दीघा से कंगन घाट के बीच जहाज का परिचालन शुरू होगा।एसी जहाज से गंगा में सुहाने सफर का लेंगे लुत्फ राजधानी पटना में भी लोग सिंगापुर, मुंबई और गोवा की तरह जलमार्ग का लुत्फ उठा सकेंगे। वाटर मेट्रो परिचालन को लेकर हाल में ही राज्य सरकार और आईडब्लूएआई के बीच समझ...