छपरा, नवम्बर 11 -- 8 डोरीगंज राघव सेवा संघ सिंगही द्वारा आयोजित नाटक का दृश्य डोरीगंज, एक संवाददाता। राघव सेवा संस्थान सिंगही के रंगमंच पर कंस वध नाटक का भव्य मंचन किया गया। इस अवसर पर सुनीता बनर्जी का जादू पंडाल में मौजूद दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। भारी भीड़ की उपस्थिति में प्रस्तुत इस नाटक में कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से अमिट छाप छोड़ी। नाटक में कंस की भूमिका में नरसिंह मांझी, जरासंध बने शिवनाथ यादव, शिशुपाल बने अजय कुमार, कृष्ण की भूमिका में कृष्ण कुमार भास्कर तथा बलराम की भूमिका में प्रदीप कुमार ने शानदार अभिनय किया। अस्ती की भूमिका में अनिल कुमार यादव और कालिया नाग के रूप में दिलीप कुमार का अभिनय सराहनीय रहा। ब्रजवासी एवं मथुरावासी के रूप में नागेंद्र राय और अशोक, जबकि वासुदेव की भूमिका में हरिहर राय खूब जमे। नाटक का निर्देशन रा...