फिरोजाबाद, नवम्बर 23 -- शिकोहाबाद के रामेश्वरम रिसॉर्ट में बाइक रोकने पर आधा दर्जन युवकों ने गार्ड के साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने मोबाइल तोड़ दिया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बृजमोहन पुत्र दलवीर सिंह निवासी ग्राम रूधऊ थाना नसीरपुर रामेश्वर रिसोर्ट में गार्ड की नौकरी करता है। 12 नवंबर को रात को चौकीदारी कर रहा था तभी एक युवक गेस्ट हाउस से बाइक लेकर जाने लगा। जब गार्ड ने उसे रोककर टोकन मांगा तो बाइक सवार ने मारपीट कर दी लेकिन गार्ड ने उसे नहीं छोड़ा। लेकिन आरोपी ने अपने साथी राहुल व योगेश, राजेश पुत्रगण अब्बल सिंह निवासीगण हैवतपुर कर्खा, रानू, दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। आरोपियों ने गार्ड का मोबाइल भी तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच क रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...