नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके ने आईपीएल 2025 की शुरुआत जीत के साथ की थी। इसके बाद लगातार पांच मैचों में टीम को हार मिली। 23 मार्च को चेन्नई ने आखिरी मैच जीता था और अगला मैच जीतने के लिए 23 दिन लग गए। चेन्नई सुपर किंग्स ने अब 14 अप्रैल को दूसरा मैच जीता था। हार का चक्रव्यूह तोड़ने में कप्तान एमएस धोनी का हाथ रहा। उनकी बल्लेबाजी, कप्तानी और शिवम दुबे को साथ में खिलाकर उन्होंने टीम को सीजन की दूसरी जीत दिलाई। एमएस धोनी को ही प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। एमएस धोनी ने इस पारी के दौरान शार्दुल ठाकुर की गेंद पर एक सिंगल हैंडेड सिक्स भी जड़ा। धोनी ने इसके अलावा चार चौके भी लगाए और टीम के लिए 11 गेंदों में 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। एक समय था जब चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 15 ओवर के बाद 111/5 था। शिवम दुबे क्रीज...